कल 24 मई को गंगा आरती के वर्ल्ड रिकॉर्ड को परमार्थ घाट पर होगा लाइव


हरिद्वार। भारतीय संस्कृति फाउंडेशन की ओर से आयोजित गंगा नृत्य कला महोत्सव के अवसर पर कल 24 मई को परमार्थ घाट पर शाम पांच बजे गंगा आरती के वर्ल्ड रिकॉर्ड को लाइव किया जाएगा। जिसमें 1000 कलाकार प्रतिभाग करेंगे।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कला साधिका डॉ. रागिनी मक्कड़ ने कहा कि यह महोत्सव माँ गंगा के पावन तट पर भारतीय शास्त्रीय कलाओं की विविध शैलियों को समर्पित एक अनूठा आयोजन है। महोत्सव में शास्त्रीय नृत्य और संगीत के कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुतियाँ देंगे, जिनमें तबला, मृदंग, पखावज, बांसुरी, और गिटार जैसे वाद्ययंत्रों की मधुर संगति देखने को मिलेगी।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में एक भव्य ‘गंगा नृत्य नाटिका’ प्रस्तुत की जाएगी, जिसका निर्देशन स्वयं डॉ. रागिनी मक्कड़ करेंगी। इस नाटिका के माध्यम से गंगा की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्ता को नृत्य और संगीत के माध्यम से अभिव्यक्त किया जाएगा।
महोत्सव का समापन एक सामूहिक गंगा आरती से होगा, जिसमें सैकड़ों कलाकार एक साथ आरती प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन हाई रेंज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी। गंगा नृत्य कला महोत्सव भारतीय संस्कृति, कला और आध्यात्मिक चेतना का अद्वितीय संगम है, जो समाज में सांस्कृतिक जागरूकता को एक नई दिशा देगा।
इस मौके पर भारतीय संस्कृति फाउंडेशन की अध्यक्ष मानवी शर्मा, राहुल चौहान, रितु शर्मा, प्रियांशा चौहान समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें