धर्मनगरी में चल रहा अवैध शराब की तस्करी का खेल, आबकारी विभाग फेल
हरिद्वार। देशभर में हरिद्वार को धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है। यहां विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु गंगा मैया और मंदिरों में दर्शन के आते हैं, लेकिन धर्मनगरी की फिजा को यहां शराब माफिया बिगाड़ रहे हैं। शराब तस्करी के इस खेल पर रोक लगाने को लेकर आबकारी विभाग फेल हो गया है। जबकि पुलिस की ओर से समय-समय पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाती रही है।
यहां यह बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान पथरी क्षेत्र में कच्ची शराब से कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद हरकत में आए आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने क्षेत्र के अधिकारियों पर गाज गिराकर कार्यवाही कर दी थी। कार्यवाही के बाद आए आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी ने अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें गठित कर शराब तस्करी करने वालों की कमर तोड़कर रख दी थी। कुछ समय के लिए हरिद्वार शहर समेत देहात क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लग गई थी, लेकिन आबकारी विभाग की यह कार्यवाही कुछ समय चलने के बाद ठंडे बस्ते में चली गई है। जिसके बाद एक बार फिर से शहरी क्षेत्र में अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। जिससे धर्मनगरी की फिजा खराब हो रही है। सूत्रों के मुताबिक श्यामपुर कांगड़ी और जगजीतपुर स्थित शराब के ठेकों से स्कूटी पर शराब की तस्करी की जा रही है। इस तस्करी की कुछ समय पहले वीडियो भी जोरों-शोरों से वायरल हुई थी। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि शहर से देहात तक सभी स्थानों पर तैनात आबकारी प्रभारियों को अलग-अलग टीमें बनाकर शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। यदि कहीं शराब तस्कर सक्रिय हैं और अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं, तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें