कोटद्वार से जल्द चलेगी दिल्ली के लिए ट्रेन, DRM ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


ADRM ने बोले जल्द रेलवे करेगा पुलों का निर्माण


-गोविंद नगर से काशीरामपुर के लिए बनने वाला पुल भी है शामिल

कोटद्वार। गुरुवार को रेलवे मुरादाबाद मंडल के DRM कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहाँ उन्होंने कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात में चलने वाली ट्रेन को लेकर स्टेशन का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि जल्द नई ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। DRM RK सिंह ने इस दौरान स्टेशन पर पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, वेटिंग रूम और सिग्नल कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। ADRM ने बताया कि गोविंद नगर से काशीरामपुर के लिए बनने वाला पुल रेलवे की ओर से बनाया जाएगा। रेलवे की ओर से जल्द ही कई पुलों का निर्माण किया जाना है, जिनमें कोटद्वार का पुल भी शामिल है।

You cannot copy content of this page