बीईएल रोड पर हुई कार-बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल

कोटद्वार। सोमवार को बीईएल रोड पर कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे 112 वाहन ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेज दिया।
एसएसआई कोटद्वार जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को बीईएल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के निकट बीईएल से कौडिया की ओर से बाइक पर सवार होकर आ रहे आमपड़ाव निवासी रिंकू की विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार रिंकू घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 वाहन ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया। जबकि घायल को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी है। एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि उक्त घटना में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

