UKPSC पेपर लीक: संजीव चतुर्वेदी के लॉकर से मिले 22 लाख के जेवर, रिमांड पर बलिया लेकर गई थी SIT
हरिद्वार। पटवारी और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड जेल में बंद निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के बैंक लॉकर से एसआईटी ने 22 लाख रुपये की कीमत के जेवर बरामद किए हैं। एसआईटी की टीम आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर बलिया उसके घर लेकर गई थी, जबकि उसके भांजे से भी 2.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक, पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड संजीव चतुर्वेदी को बीते सप्ताह दोबारा से पांच दिन के लिए कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। आरोपी को उत्तर प्रदेश के बलिया में उसके घर पर ले जाया गया था। जहां पूछताछ करने के साथ ही कई साक्ष्य और जेवर बरामद करने की कार्रवाई की गई।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बलिया में मुख्य आरोपी संजीव चतुर्वेदी के बैंक लॉकर से करीब 22 लाख रुपये के जेवर बरामद हुए हैं, जबकि पेपर लीक प्रकरण में हाल ही में गिरफ्तार हुए 50 हजार के इनामी आरोपी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे से 2.70 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, जनवरी में पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने का खुलासा हुआ था। एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उसकी पत्नी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसआईटी गठित हुई।
एसआईटी ने एई-जेई पेपर लीक होने का भी भंडाफोड़ करते हुए दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों प्रकरण में अब तक 24 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पटवारी पेपर लीक में 15 और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में नौ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें