SIT की पूछताछ के दायरे में उर्मिला सनावर, हरिद्वार SOG कार्यालय में हुई पेशी, देहरादून पुलिस कर चुकी है पूछताछ, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। सोशल मीडिया पर किए गए दावों और बयानों को लेकर चर्चा में रहीं एक्ट्रेस उर्मिला सनावर से जांच एजेंसियों की पूछताछ लगातार जारी है। आज उर्मिला सनावर हरिद्वार स्थित SOG कार्यालय पहुंचीं, जहां गठित SIT टीम द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इससे पहले कल देहरादून पुलिस भी उनसे इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है।

हरिद्वार SOG कार्यालय में उर्मिला सनावर की मौजूदगी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मीडिया की मौजूदगी के बीच SIT टीम ने उनसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, सार्वजनिक बयानों और उनसे जुड़े अन्य तथ्यों को लेकर विस्तार से सवाल-जवाब किए।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि सोशल मीडिया पर किए गए दावों के पीछे तथ्यात्मक सच्चाई क्या है और क्या इन बयानों से किसी प्रकार की भ्रामक स्थिति या कानून-व्यवस्था पर असर पड़ा है। इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने भी एक दिन पहले उनसे अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।
फिलहाल, उर्मिला सनावर से हो रही लगातार पूछताछ और उनके बयानों को लेकर यह मामला प्रदेशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

You cannot copy content of this page