वेलेंटाइन डे: शादीशुदा महिला से हुई लाखों रूपये की ठगी
मुंबई। 51 वर्षीय मुंबई की महिला को वेलेंटाइन डे के उपहार भेजने के बहाने 3.68 लाख रुपये ठग लिए। महिला शादीशुदा है। इंस्टाग्राम पर उसने एलेक्स लोरेंजो नाम के व्यक्ति से उसने दोस्ती की।
महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उस व्यक्ति ने महिला से कहा था कि उसने वेलेंटाइन डे का तोहफा पार्सल भेजा है। पार्सल प्राप्त करने के बाद 750 यूरो का शुल्क देना होगा। महिला को पार्सल कंपनी की ओर से एक मैसेज आया कि पार्सल स्वीकार्य सीमा से ज्यादा भारी है। इसलिए उन्हें 72,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके बाद महिला ने उनका भुगतान कर दिया।
भुगतान के बाद महिला से फिर से संपर्क किया गया और कहा गया कि उन्हें पार्सल में यूरोपीय मुद्रा नोट मिले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से बचने के लिए उसे 2,65,000 रुपये देने होंगे। इस डर से महिला ने फिर से राशि का भुगतान किया। हालांकि, जब महिला को उस व्यक्ति द्वारा भेजे गए पार्सल को प्राप्त करने के लिए फिर से 98,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो उसे शक होने लगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें