विहिप नेता पर टैक्सी चालकों से एंट्री लेने का आरोप, नजीबाबाद से हरिद्वार रूट पर चलती हैं टैक्सियां, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, नजीबाबाद। नजीबाबाद में टैक्सी चालकों ने विश्व हिंदू परिषद से जुड़े एक कथित नेता और उसके पुत्र पर अवैध वसूली, दबंगई और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। टैक्सी चालकों का कहना है कि पैसे न देने पर उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकी दी जाती है। आरोप है कि उक्त नेता को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण नगर में अवैध टैक्सी स्टैंड और अवैध वसूली का धंधा खुलेआम चल रहा है।

नजीबाबाद और आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में टैक्सी चालक एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया और लिखित शिकायत पत्र सौंपा। टैक्सी चालकों ने बताया कि वे अपनी गाड़ियां नजीबाबाद और नगीना से हरिद्वार रूट पर संचालित करते हैं, लेकिन नजीबाबाद निवासी विहिप नेता और उसका पुत्र सहित उनके सहयोगी जबरन गाड़ियां रोकते हैं और अवैध वसूली करते हैं।

टैक्सी चालकों का आरोप है कि यह लोग वाहनों का पीछा करते हुए भगूवाला और समीपुर फाटक के पास गाड़ियों को जबरन रोकते हैं। पार्किंग के नाम पर अवैध रूप से वसूली की जाती है और पैसे न देने पर गाड़ी न चलाने की चेतावनी दी जाती है। कई बार विरोध करने पर मारपीट भी की गई है। पीड़ित चालकों ने बताया कि दबाव बनाकर उनसे जबरन पैसे छीने जाते हैं और दहशत का माहौल बनाया जाता है।
टैक्सी चालकों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस संरक्षण में अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं, जहां खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन होता है। इन वाहनों के कारण शहर में कई बार भीषण जाम की स्थिति बन जाती है। सूत्रों के अनुसार हर माह नजीबाबाद से विभिन्न स्थानों पर संचालित टैक्सी वाहनों से लाखों रुपये की अवैध उगाही की जाती है, जिसमें से एक हिस्सा स्थानीय पुलिस को भी दिए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं हो पाती है।
शिकायतकर्ताओं ने मांग की कि विहिप नेता, उसके पुत्र और अन्य सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा अवैध वसूली और अवैध टैक्सी स्टैंड पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की भी मांग की।
एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने टैक्सी चालकों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है और टैक्सी चालकों में रोष व्याप्त है।

You cannot copy content of this page