देहरादून एडीएम डॉ बरनवाल की पुत्री वैभवी ने ओलंपियाड में जीता गोल्ड
देहरादून। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन(एसओएफ) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (आईईओ) में देहरादून की वैभवी बरनवाल ने जोनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है। जबकि साइंस, मैथ्स समेत अन्य 7 विषयों में भी वैभवी ने जोनल, नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन किया है। वैभवी ने अंग्रेजी जैसे विषय मे 60 अंकों में 51 अंक हासिल कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है।
केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में दसवीं की छात्रा और देहरादून के अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल की पुत्री वैभवी बरनवाल ने सोफ आईईओ परीक्षा में जोनल स्तर पर पहली रैंक हासिल की है। वैभवी को इस प्रदर्शन पर सोफ गोल्ड मेडलिस्ट सर्टिफिकेट, पांच हजार की राशि से सम्मानित करेगा। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन से मिली जानकारी के अनुसार वैभवी ने अंग्रेजी विषय में 60 अंकों में से 51 अंक अर्जित कर जोनल में टॉप और इंटरनेशनल स्तर पर 77वें रैंक हासिल की है। इसके अलावा वैभवी ने सात अन्य विषयों में भी साइंस ओलंपियाड एग्जाम दिया है। इन विषयों में भी वैभवी ने शानदार प्रदर्शन किया है। वैभवी ने इस समय 10वीं की परीक्षा दी है। वैभवी ने कहा कि उनका सपना एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग) में जाना है। इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें