वीडियो: मवाकोट कण्वाश्रम मार्ग को लेकर रेंजर ध्यानी और क्षेत्र की जनता में हुई तनातनी
कोटद्वार। बारिश में तीन दिन पूर्व कोटद्वार से भाबर को जोड़ने वाले मालन नदी के पुल के धराशाई हो जाने से भावर क्षेत्र की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी और जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने भाबर क्षेत्र की जनता की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने को लिए मावाकोट कणवाश्रम मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रुप में दुरुस्त करने के निर्देश दिए है। वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने के लिए वन विभाग द्वारा जेसीबी लगाकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार किया जा रहा है। मार्ग को दुरुस्त करने के दौरान स्थानीय जनता ने इसका विरोध किया गया। विरोध के दौरान कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी और स्थानीय लोगों के बीच काफी देर तक तनातनी का माहौल बना रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें