कनखल में दहेज के लिए महिला को पीटा, फोड़ दी आंख, सुसरालियों के खिलाफ मामला दर्ज

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में दहेज के लिए महिला से मारपीट कर आंख फोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति सहित सात ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सोनी निवासी ग्राम जगजीतपुर थाना कनखल ने कोर्ट में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका विवाह 19 नवंबर 2024 को ग्राम नारसन खुर्द मंगलौर निवासी हरीश कुमार से हुआ था। परिजनों ने करीब छह लाख रुपये खर्च कर घरेलू सामान, कपड़े और सोने-चांदी के जेवरात दिए थे। शादी के बाद से ही पति हरीश कुमार, सास सोमबाला, जेठानी सरिता, जेठ मांगेराम, ननद कौशल, नंदोई सुरेन्द्र ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि 28 जनवरी को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की और उसकी एक आंख फोड़ दी गई, जिससे वह दृष्टिहीन हो गई। पीड़िता अपने भाई रमन को घटना की सूचना दी। अगले दिन रमन और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। तब उसका उपचार कराया गया। आरोप है कि कोतवाली में शिकायत देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें