एसएसपी के इनपुट पर पकड़ा गया 25 हजार का इनामी, पटवारी पेपर प्रश्न लीक मामले में हरिद्वार पुलिस को मिली शानदार कामयाबी
–मोटी रकम लेकर पेपर सॉल्व कराने में आया था अभियुक्त का नाम
–ठिकाने बदलने में माहिर अभियुक्त कोई सुराग नहीं छोड़ता था
–गलत धंधों में लिप्त सभी धंधेबाजों की तरफ हमारी नजर है, एक-एक कर सभी का जेल जाना तय :: एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार। जनपद में अपने आगमन के बाद से ही एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल लगातार बड़े अपराधियों पर नजर रखे हुए हैं और अपनी टीमों को लगातार इन पर नकेल कसने हेतु समय-समय पर मीटिंग करते हैं जिसका नतीजा अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है।
एसएसपी हरिद्वार के सख्त लहजे का ही असर है कि कई महीनो से फरार चल रहा ₹25000 का इनामी अभियुक्त कनखल पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
दिनांक 08.01.2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले मे थाना कनखल पर दिनांक 12.01.2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड जनपद हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एंव उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मु0अ0स0 12/23 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व ¾ परीक्षा निवारण अधि0 व 7.8.13.भ्रष्टाचार निवारण अधि0 मे अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश मे आये व नामजद व प्रकाश मे आये अभियुक्तों की पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। जिनके विरुद्व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग पंजीकृत किया गया था।
उक्त अभियोग मे प्रकाश मे आया शातिर अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 जो कि उक्त अभियोग में बार-बार अपने ठिकाने बदलते हुए लगातार फरार चल रहा था, की गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किये गये थे।
बेहद शातिर अभियुक्त अनिल के लगातार फरार रहने के कारण हरिद्वार पुलिस द्वारा इस पर 25000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कनखल पुलिस द्वारा अपनी तकनीकी टीमों की सहायता से अभियुक्त अनिल उपरोक्त को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से दबोचा गया। अभियुक्त को वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया जा रहा है ।
विवरण इनामी अभियुक्त–
अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश नि0 गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0
पुलिस टीम
1- SHO श्री अमरचन्द शर्मा
2- उ0 नि0 रधुबीर सिहं रावत
3- का0 प्रलव चौहान
4- का0 गजय सिहं
तकनिकी सहायता टीम
1- उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी
2- हे0का0 अशोक कुमार
3- हे0का0 सुरेश रमोला
4- का0 नितिन कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें