83 साल की ब्रिटिश बुजुर्ग ने की बंजी जंपिंग, 117 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर दुनिया को किया हैरान, वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, ऋषिकेश। रोमांच की राजधानी कहे जाने वाले ऋषिकेश ने आज एक बार फिर इतिहास रच दिया। ब्रिटेन की 83 वर्षीय महिला ओलेना बायको (Olena Byko) ने यहां शिवपुरी स्थित बंजी जंपिंग साइट से 117 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर सबको चौंका दिया।

ओलेना ने न सिर्फ अपनी उम्र की परवाह किए बिना यह साहसिक कदम उठाया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है, जज़्बा हो तो हर ऊंचाई जीती जा सकती है।

जैसे ही ओलेना ने सुरक्षा उपकरण पहनकर प्लेटफॉर्म से छलांग लगाई, वहां मौजूद दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से झूम उठे। मौके पर मौजूद प्रशिक्षकों ने बताया कि ओलेना का आत्मविश्वास और उत्साह देखकर हर कोई प्रेरित हो गया।

छलांग लगाने के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है, लेकिन यह अनुभव सबसे रोमांचक और यादगार रहा। ऋषिकेश वास्तव में साहसिक लोगों की धरती है।

ऋषिकेश देश और विदेश के एडवेंचर प्रेमियों के लिए लंबे समय से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां हर साल हजारों देशी-विदेशी पर्यटक राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जायंट स्विंग और फ्लाइंग फॉक्स जैसे एडवेंचर का लुत्फ उठाते हैं।

स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने 83 वर्षीय ओलेना के साहस की जमकर सराहना की। सभी ने कहा कि “यह कदम न सिर्फ रोमांच का प्रतीक है, बल्कि यह उम्र के बंधनों को तोड़ने वाली प्रेरणा भी है।

ओलेना बायको की यह छलांग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और दुनिया भर से लोग उनके साहस को सलाम कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page