पौड़ी जिले के चर्चित सतपुली शराब गोदाम संचालक को उत्तराखंड आबकारी विभाग से मिली राहत, यूपी आबकारी से हुई कार्रवाई
कोटद्वार। लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए सतपुली के शराब गोदाम के मामले में उत्तराखंड आबकारी विभाग ने भले ही बड़ा दिल दिखाते हुए मामला में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश के फरीदपुर में भी कंपनी के नाम के लेवल लगी शराब बरामद हुई है जो इस बात की भी तस्दीक कर रहा है कि उक्त कंपनी पैसा कमाने की एवज में क्षेत्र का नाम भी खराब कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान सतपुली के चर्चित शराब गोदाम को लेकर भाजपा पर कांग्रेसियों के द्वारा जमकर हमला बोला था और निर्वाचन आयोग तक इसकी शिकायत की थी। जिस गोदाम को कांग्रेस के द्वारा भाजपा का बता कर जमकर निर्वाचन आयोग शिकायतें की गई थी।
अब चुनाव परिणाम के घोषित होने के बाद सतपुली शराब का मामला भी अधिकारियों ने रफादफा कर दिया है। जिस शराब ने पूरे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया था उस पर आबकारी विभाग ने महज जुर्माना लगा कर गोदाम संचालक को राहत दे दी है।।जहां एक तरफ उक्त गोदाम पर पूर्व में बड़ी गाज गिराने का दावा हो रहा था तो वही अब उसे राहत देना किसी के गले नही उतर रहा है। वही अब उत्तरप्रदेश आबकारी विभाग की टीम व राज्य कर सचल दल बरेली की संयुक्त टीम द्वारा फरीदपुर टोल प्लाजा,बरेली पर चेकिंग के दौरान दिल्ली की ओर से आने वाले एक ट्रक वाहन संख्या MH 18 BA 7444 को रोका गया। तलाशी के दौरान उक्त ट्रक से खली की बोरियों के बीच सेअवैध नकली विदेशी शराब ब्रांड नेवी क्लब ब्लू प्रीमियम ब्लेंडेड विस्की (फॉर सेल इन गोवा ओनली)की कुल 750 पेटी बरामद हुई,जिसमे 250 पेटी (180ml), 250 पेटी(375ml) और 250 पेटी(750ml)की बरामदगी हुई(कुल 6660 बल्क लीटर)। उक्त ट्रक दिल्ली से असम जा रहा था। ट्रक मालिक, ट्रक चालक ,ट्रांसपोर्टर व संबंधित के विरुद्ध थाना फरीदपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें