हरिद्वार पहुंची नवनियुक्त कुंभ मेला अधिकारी सोनिका ने संभाला कार्यभार, यह बोली मेलाधिकारी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नवनियुक्त कुंभ मेला अधिकारी सोनिका ने मंगलवार को सीसीआर हरिद्वार कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

पत्रकार वार्ता

नवनियुक्त कुंभ मेलाधिकारी सोनिका ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बार मेले का भव्य आयोजन किया जाना है। कुंभ मेला शुरू होने से पहले ट्रेफिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा समेत सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कहा कि आगामी कुंभ का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जा रही हैं जिसके लिए केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशन में शासन स्तर एवं जिला स्तर पर कई महत्वपूर्ण बैठके आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंनेे कहा कि कुंभ को सुव्यवस्थित एवं भव्यता के साथ आयोजन करने के लिए सभी आवश्यक तैयारिया की जा रही है जिसमें मुख्यतः सुरक्षा के दृष्टिगत, पार्किंग, यातायात एवं साफ सफाई के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है जिसके लिए सभी के सुझाव भी लिए जाएगें, ताकि व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से की जा सके।
उन्होंने कहा का कुम्भ मेले के सफल आयोजन हेतु सभी से समन्वय करते हुए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप ही निर्माण कार्य कराएं जाएंगे।

You cannot copy content of this page