Pauri Garhwal news युवक की हत्या के बाद कंपनी पर एक्शन, अनुबंध किया निरस्त


–लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के आदेश पर कंपनी का अनुबंध निरस्त
–दोषी पोकलेन मशीन ऑपरेटर को कर चुकी है पुलिस गिरफ्तार
कोटद्वार। बीते सात जून को देर रात गुमखाल सतपुली हाइवे निर्माण के दौरान पोकलेन मशीन ऑपरेटर ने बाकेट मारकर युवक की हत्या करने के मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लेते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर डाली है। सरकार ने अब कंपनी का अनुबंध निरस्त कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 7 जून को मैसर्स कल्याण – शिवालिक इंफ्रा (जेवी) के पोकलेन चालक और आवागमन करने वाले यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसके बाद पोकलेन मशीन ऑपरेटर ने डाडामंडी निवासी सुमन देवरानी को बाकेट मार दिया। इस घटना में सुमन की मौके पर मौत हो गई थी। एनएच अधिकारियों ने लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के सख्त रुख और उसके निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की संस्तुति कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें








