प्रथम वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को सिंचाई विभाग उत्तराखंड के नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने जुलूस निकालकर सहायक नगर आयुक्त का किया घेराव

शीघ्र ही सिंचाई विभाग उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों का घिराव कर लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को दोहराया जाएगा संजय चोपड़ा
हरिद्वार सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए प्रथम वेडिंग जोन ललतारो पुल मार्ग के स्थानीय सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को बेदखली के नोटिस दिए जाने के विरोध में लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से नगर निगम सहायक नगर आयुक्त के कार्यालय तक जुलूस निकालकर सिंचाई विभाग उत्तराखंड के विरुद्ध नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी महेंद्र यादव से सामूहिक रूप से वार्ता कर सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रथम वेंडिंग जोन में दिए गए लाभार्थियों को दिए गए नोटिस के जवाब में नगर निगम प्रशासन द्वारा आधिकारिक रूप से पत्राचार कर वस्तु स्थिति से अवगत कराए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराते हुए पंतदीप पार्किंग, रोड़ी बेल वाला ,विष्णु घाट, खड़खड़ी, भीम गोडा, भूपतवाला ,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि क्षेत्रों के रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गभीर सिंह तालयान द्वारा सत्यापित किए गए पूर्व के पंजीकरण पहचान पत्र दस्तावेज भी सहायक नगर आयुक्त को प्रेषित किए।
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त फेरी समिति प्रभारी अधिकारी महेंद्र यादव ने प्रथम वेडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों के सहित अन्य क्षेत्रों से आए रेड़ी पटरी संगठनों के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा शीघ्र ही आयुक्त महोदय के निर्देशन में सिंचाई विभाग उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी प्रशासनिक विभागों के सहमति के उपरांत 2021 में ललतारो पुल का वेडिंग जोन 50 स्ट्रीट वेंडर की क्षमता का विकसित किया गया था पुणे वस्तु स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए शीघ्र ही फेरी समिति की बैठक का आयोजन कर स्ट्रीट वेंडर्स की अन्य मांगो पर करवाई की जाएगी।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों को नोटिस दिया जाना उत्तराखंड नगरी फेरी नियमावली का उल्लंघन है उन्होंने कहा शीघ्र ही सिंचाई विभाग उत्तराखंड के अधिकारियों का घेराव कर राज्य सरकार के संरक्षण में विकसित किए गए प्रथम वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थियों को दिए जा रहे नोटिस निरस्त किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया जाएगा।
अपने प्रमुख मांगो के समर्थन में जुलूस निकालकर प्रदर्शन करते लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में राजकुमार,सुशात (काला) सुनील कुकरेती, मोहनलाल ,फूल सिंह, लालचंद गुप्ता, भोला यादव ,विजय गुप्ता, हंसराज अरोड़ा, किशन लाल, प्रिंस साहू, आशीष अग्रवाल ,वीरेंद्र गिरी ,अशोक कुमार ,श्यामजीत, कैलाश चौधरी, जय सिंह बिष्ट ,कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुमन गुप्ता ,आशा देवी ,सीमा देवी ,इंदिरा देवी,बबली ,सुमित्रा ,पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें