पौड़ी जिले में महसूस किए गये भूकंप के झटके
पौड़ी। उत्तराखंड में भूकंप के झटके लगातार खतरे की घंटी बजा रहे हैं। विशेषज्ञों ने यह भी बताया है कि ये छोटे-छोटे झटके किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं। भविष्य में कोई बड़ा खतरा हो सकता है। इस बीच, पौड़ी और बागेश्वर हृदयस्थल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इनकी तीव्रता बहुत कम थी। पौड़ी जिले में सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में पाया गया। दूसरी ओर बागेश्वर जिले में सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर मिली है। झटके की तीव्रता 2.6 मापी गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें