पौड़ी जिले में सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो गया शादी का कार्ड
पौड़ी। शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। यह शादी का कार्ड सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ये पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड है। शादी का कार्ड वायरल होने के पीछे की वजह हिंदू और मुस्लिम धर्मो के वर-वधू के बीच हो रहा विवाह है। कार्ड जितनी तेजी के साथ वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी के साथ लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बीजेपी नेता और पौड़ी से पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की लड़की मोनिका की शादी उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुस्लिम युवक मोनीस से तय हुई है। दोनों पक्षों की रजामंदी से ये शादी हो रही है। इसके लिए बाकायदा शादी का कार्ड भी छापा गया है। दोनों ही पक्षों के नाम के साथ लोगों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं।
शादी का कार्ड जैसे ही लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने सोशल मीडिया में शादी के कार्ड की फोटो डालकर इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं। मामला इसलिए भी ज्यादा चर्चा में आ गया। क्योंकि यशपाल बेनाम बीजेपी के नेता हैं और वर्तमान में पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें