वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे 4 संदिग्ध आए रानीपुर पुलिस की गिरफ्त में
![](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230425-WA0013.jpg)
![Join WhatsApp Group](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp.jpg)
![Like Facebook Page](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/Facebook.jpg)
![Subscribe YouTube Channel](https://khabardose.com/wp-content/uploads/2023/02/YouTube.jpg)
–पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से 04 चाकू किए बरामद
हरिद्वार। 24 अप्रैल की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानो से संगीन घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे 04 अभियुक्तों को धर दबोचा।
बाल कुंज दादूपुर रानीपुर के पास से दबोचे गए सचिन कुमार व सावेज तथा रविदास मन्दिर तिराहा सेक्टर 01 से गिरफ्त में आए मोहित चौहान व दिनेश चौहान के कब्जे से 04 नाजायज चाकुओ की बरामदगी के आधार पर सभी के विरुद्ध धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तओं का विवरण-
1- सचिन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार नि0 गली नं0 3 सुमननगर रानीपुर
2- सावेज पुत्र मौ0 इरफान नि0 मजरी मौहल्ला बहादराबाद
3- मोहित चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान नि0 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर
4- दिनेश चौहान पुत्र श्रीकृष्ण चौहान नि0 विष्णुलोक कालोनी रानीपुर
पुलिस टीम-
उ0नि0 अरविन्द रतूडी
हे0का0 चन्द्रशेखर भट्ट
का0 अमित चौधरी
का0 राजेन्द्र
का0 करम सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें