पांच बजे के बाद भी जमा किए जा रहे लोगों के रिवर ड्रेजिंग के टेंडर, स्टेनों बोले एसडीएम साहब ने रखा है शाम 5.30 बजे का समय, देखिए वीडियो




कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर की नदियों में रिवर ड्रेजिंग (मलबा सफाई) के लिए टेंडर प्रक्रिया पांच बजे के बाद भी जारी है। सूत्रों के मुताबिक शाम पांच बजे तक 13 लोगों ने अपने-अपने टेंडर जमा किए थे।
कोटद्वार तहसील क्षेत्र की नदियों में रिवर ड्रेजिंग की अनुमति कराने के लिए आवेदकों के आवाजाही टेंडर प्रक्रिया का समय समाप्त होने के बाद भी जारी है। एसडीएम कोटद्वार के स्टेनों (व्यैक्तिक सहायक) जयवीर सिंह का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया का समय शाम पांच बजे तक का है, लेकिन एसडीएम साहब ने टेंडर प्रक्रिया का समय 5.30 बजे कर दिया है। जिसके चलते टेंडर जमा किए जा रहे हैं। उधर, एसडीएम सोहन सिंह सैनी को इस संबंध में जब मोबाइल पर दो बार संपर्क किया, तो उन्होंने फोन काट दिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें