मेयर कोटद्वार बने शैलेंद्र सिंह रावत, 1 से 40 वार्ड तक जीते यह पार्षद




कोटद्वार। नगर निकाय चुनाव का परिणाम आ गया है। जिसमें भाजपा से मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने भारी मतों से जीत दर्ज की है।

शनिवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होते ही एक-एक कर वार्ड वार पार्षदों के परिणाम निकलने शुरू हो गए। अलग-अलग चक्रों में वोटों की गिनती के बाद जैसे-जैसे पार्षदों के चुनाव परिणामों की घोषणा होती गईं, निर्वाचित पार्षदों के समर्थक शहर में विजय जुलूस लेकर पहुंचते गए।


शनिवार को दिनभर जुलूसों का सिलसिला जारी रहा। विजय जुलूसों में होली-दिवाली की छटा एक साथ नजर आई। यानी कहीं गुलाल उड़ाया जा रहा था, तो कहीं आतिशबाजी कर खुशी जताई थी। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद किसी न किसी निर्वाचित पार्षद का विजय जुलूस शहर की सड़कों से होकर गुजर रहा था। पार्षदों के अपने परिचितों, समर्थकों से मिलने पहुंचने और विजय जुलूस में कई लोगों के शामिल होने से शहर में रुक-रुककर जाम भी लगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें