ऊंची पहुंच वाला निकला बिहारी का गुर्गा चुन्नू पठान, मोतीबाजार में पकड़ी स्कूटी का पुलिस और आबकारी ने जारी नहीं किया प्रेस नोट, यह हुई थी वीडियो वायरल


–ऐसे सीएम के ड्रग्स फ्री मिशन की उड़ेगी धज्जियां, नहीं थी उम्मीद
हरिद्वार। बीती दो दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र से सटे मोती बाजार में लोगों ने एक स्कूटी सवार को अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा था, लेकिन बिहारी की ऊंची पहुंच के चलते उसके गुर्गे चुन्नू पठान के खिलाफ संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई तक नहीं की। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर नाम समेत तेजी से वायरल हुआ था, बावजूद इसके कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
जी हां दो दिन पूर्व पुलिस और आबकारी विभाग ने नहीं बल्कि लोगों ने मोती बाजार में एक स्कूटी पर अवैध शराब लादकर जा रहे युवक को रोक लिया। स्कूटी में रखे एक बैग में कई पेटी अवैध शराब मिली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में पकड़े गया युवक अपना नाम चुन्नू पठान बता रहा था, स्कूटी पकड़ने वाले युवकों ने शराब कहां से लाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो यह शराब कांगड़ी ठेके से लाया है, शाम होने की वजह से उसे किसी ने कही नहीं रोका। पकड़े गए युवक ने वीडियो में यह भी बताया कि वह काफी समय से यह काम कर रहा है। लोगों ने जिस स्कूटी को पकड़ा था, उस नीले रंग की स्कूटी का नंबर UK08BC8732 है। स्कूटी भी वीडियो में साफतौर पर दिख रही है।
वीडियो वायरल होने के दौरान पकड़ने वाले युवक ने पुलिस को मौके पर बुलाने की बात कही थी, पर किसी भी कारवाई का प्रेस नोट पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक स्कूटी पकड़ी गई थी, लेकिन ऊंची पहुंच होने के चलते बिहारी के गुर्गे चुन्नू पठान पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऊंची पकड़ के चलते पुलिस भी इन मामलों पर कार्रवाई करने के बजाय बचती नजर आ रही है।
जहां एक ओर पुलिस एक के बाद एक आपराधिक गतिविधियों का चंद घंटों में भंडाफोड़ कर रही है, वही अवैध शराब की तस्करी पुलिस के गुड वर्को पर पलीता लगाने का काम कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें