दून में पत्रकार से अभद्रता पर दरोगा लाइन हाजिर के बाद निलंबित, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-दरोगा का आचरण पुलिस की छवि को खंडित करने वाला
-डीजीपी तक पहुंचा प्रकरण, अब हुई सख्त कार्रवाई
देहरादून। परेड ग्राउंड मैदान में कल दशहरा आयोजन के दौरान मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता करने वाले उपरीक्षक हर्ष अरोरा को एसएसपी अजय सिंह ने निलंबित कर दिया है।

दरोगा के इस व्यवहार की हर तरफ निंदा हो रही थी और पुलिस के इस प्रकार के आचरण को लेकर मित्र पुलिस की छवि भी खंडित हो रही थी। इस संबंध में मामला पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार तक भी पहुंचा था और इसके बाद लिए गए निर्णय में एसएसपी देहरादून ने दरोगा हर्ष अरोरा को निलंबित कर दिया है।
परेड मैदान में मीडिया कर्मी के साथ अभद्रता एवं पत्रकार को धकियाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। दरोगा के इस आचरण से न केवल वहां बैठे लोग हतप्रभ रह गए बल्कि वहां खड़े दूसरे पुलिसकर्मी भी मुक्त दर्शक बनकर इस नजारे को देखते रहे। उधर तमाम मीडिया कर्मियों के आगे दरोगा के इस व्यवहार की शिकायत एसएसपी से की गई जिस पर आज सुबह दरोगा हर्ष अरोरा को जहां पहले लाइन हाजिर किया गया वही इस संबंध में आगे की कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीओ डालनवाला को 3 दिन में संपूर्ण रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

You cannot copy content of this page